याद आ रही है तेरी याद आ रही है
याद आ रही है, तेरी याद आ रही है,
तेरी याद आ रही है तेरी याद आ रही है
याद आने से, तेरे जाने से,
जान जा रही है याद आ रही है,
तेरी याद आ रही है
याद आने से, तेरे जाने से,
जान जा रही है याद आ रही है,
तेरी याद आ रही है
पहले ये न जाना, तेरे बाद ये जाना प्यार में
पहले ये न जाना, तेरे बाद ये जाना प्यार में
जीना मुश्किल कर देगा,
ये दिल दीवाना प्यार में
जाने कैसे, साँस ये ऐसे,
आ जा रही है याद आ रही है,
तेरी याद आ रही है
बनते-बनते दुल्हन, प्रीत, हमारी उलझन बन गई
बनते-बनते दुल्हन, प्रीत, हमारी उलझन बन गई
मेरे दिल की धड़कन, मेरी जान की दुश्मन बन गई
कुछ कह-कहके, मुझे रह-रहके, तड़पा रही है
याद आ रही है, तेरी याद आ रही है
ये रुत की रंग-रलियां, ये फूलों की गलियां रो पड़ीं
ये रुत की रंग-रलियां, ये फूलों की गलियां रो पड़ीं
मेरा हाल सुना तो, मेरे साथ ये कलियां रो पड़ीं
एक नहीं तू, दुनिया आँसू, बरसा रही है
याद आ रही है, तेरी याद आ रही है
याद आने से, तेरे जाने से, जान जा रही है
याद आ रही है, तेरी याद आ रही है