जलते हैं जिसके लिए
जलते हैं जिसके लिए
हम्म हम्म म्म म्म
जलते हैं जिसके लिए,
तेरी आंखों के दीए
ढूंढ़ लाया हूं वही,
गीत मैं तेरे लिए
जलते हैं जिसके लिए
जलते हैं जिसके लिए,
तेरी आंखों के दीए
ढूंढ़ लाया हूं वही, गीत मैं तेरे लिए
जलते हैं जिसके लिए
दिल में रख लेना इसे
हाथों से ये छूटे न कहीं
गीत नाज़ुक हैं मेरा
शीशे से भी टूटे न कहीं
दिल में रख लेना इसे
हाथों से ये छूटे न कहीं
गीत नाज़ुक हैं मेरा
शीशे से भी टूटे न कहीं
गुनगुनाऊँगा यही गीत मैं तेरे लिए
जलते हैं जिसके लिए
जब तलक ना ये तेरे
रसके भरे होठों से मिलें
यूँ ही आवारा फिरेगा
ये तेरी ज़ुल्फ़ों के तले
जब तलक ना ये तेरे
रसके भरे होठों से मिलें
यूँ ही आवारा फिरेगा
ये तेरी ज़ुल्फ़ों के तले
गाए जाऊँगा वही गीत मैं तेरे लिए
जलते हैं जिसके लिए,
तेरी आंखों के दीए
ढूंढ़ लाया हूं वही, गीत मैं तेरे लिए
जलते हैं जिसके लिए