Hindi Song Lyrics

कभी शाम ढले तो मेरे दिल में आ जाना

कभी शाम ढले तो मेरे दिल में आ जाना 

कभी चाँद खिले तो मेरे दिल में आ जाना 

कभी शाम ढले तो मेरे दिल में आ जाना 

कभी चाँद खिले तो मेरे दिल में आ जाना 

मगर आना इस तरह तुम 

के यहाँ से फिर न जाना 

कभी शाम ढले तो मेरे दिल में आ जाना 

कभी चाँद खिले तो मेरे दिल में आ जाना 

तू नहीं है मगर फिर भी तू साथ है 

बात हो कोई भी तेरी ही बात है 

तू ही मेरे अंदर है तू ही मेरे बहार है 

जब से तुझको जाना है 

मैंने अपना माना  है 

मगर आना इस तरह तुम 

के यहाँ से फिर न जाना 

कभी शाम ढले तो मेरे दिल में आ जाना 

कभी चाँद खिले तो मेरे दिल में आ जाना 

कभी शाम ढले तो मेरे दिल में आ जाना 

कभी चाँद खिले तो मेरे दिल में आ जाना 

रात दिन की मेरी दिलकशी तुमसे है 

ज़िन्दगी की कसम ज़िन्दगी तुमसे है 

तुम ही मेरी आँखें हो सूनी तन्हा राहों में 

चाहे जितनी दूरी हो तुम हो मेरी बाँहों में 

मगर आना इस तरह तुम 

के यहाँ से फिर न जाना 

कभी शाम ढले आह 

कभी चाँद खिले आह 

कभी शाम ढले तो मेरे दिल में आ जाना 

कभी चाँद खिले तो मेरे दिल में आ जाना 


मेरे दिल में तू ही तू है 


मेरे दिल में तू ही तू है 

दिल की दवा क्या करूँ 

दिल भी तू है जाँ भी तू है 

तुझ पे फ़िदा क्या करूँ 

मेरे दिल में तू ही तू है 

दिल की दवा क्या करूँ 

खुद को खो के तुझको पा कर 

क्या क्या मिला क्या कहूँ 

तेरी हो के जीने में क्या 

आया मज़ा क्या कहूँ 

कैसे दिन हैं कैसी रातें 

कैसी फिज़ा क्या कहूँ 

मेरी हो के तूने मुझको 

क्या क्या दिया क्या कहूँ 

मेरे पहलू में जब तू है 

फिर मैं दुआ क्या करूँ 

दिल भी तू है जाँ भी तू है 

तुझ पे फ़िदा क्या करूँ 

मेरे दिल में तू ही तू है 

दिल की दवा क्या करूँ है 

ये दुनिया दिल की दुनिया 

मिल के रहेंगे यहाँ 

लूटेंगे हम खुशियाँ हर पल 

दुख ना सहेंगे यहाँ 

अरमानों के चंचल धारें 

ऐसे बहेंगे यहाँ 

ये तो सपनों की जन्नत है 

सब ही कहेंगे यहाँ 

ये दुनिया मेरे दिल में बसी है 

दिल से जुदा क्या करूँ 

दिल भी तू है जाँ भी तू है 

तुझ पे फ़िदा क्या करूँ 

मेरे दिल में तू ही तू है 

दिल की दवा क्या करूँ