Yeh Na Thi Hmari Kismat

ये ना थी हमारी क़िस्मत के विसाल-ए-यार होता ये ना थी हमारी क़िस्मत के विसाल-ए-यार होता अगर और जीते रहते, यही इंतज़ार होता ये ना थी हमारी क़िस्मत कहूँ किस से मैं के कया है शब -ए - गम बुरी बला है कहूँ किस से मैं के कया है शब -ए - गम बुरी बला है मुझे क्या बुरा था मरना अगर एक वार होता मुझे क्या बुरा था मरना अगर एक वार होता यह न थी हमारी किस्मत कोई मेरे दिल से पूछे, तेरे तीर-ए-नीम कश को कोई मेरे दिल से पूछे, तेरे तीर-ए-नीम कश को ये ख़लिश कहाँ से होती, जो जिगर के पार होता ये ख़लिश कहाँ से होती, जो जिगर के पार होता ये ना थी हमारी क़िस्मत के विसाल-ए-यार होता ये ना थी हमारी क़िस्मत